BHARAT SCOUTS & GUIDES FLAG SONG || भारत स्काउट-गाइड झंडा गीत || FLAG SONG ||

भारत स्काउट-गाइड झंडा गीत

लेखक एवं समय अवधि:-

झण्डा गीत स्काउट गाइड झण्डा गीत के रचयिता देहरादून निवासी श्री दयाशंकर भट्ट थे । इत गीत की प्रारंभिक सात पंक्तियां 45 सेकंड में गायी जाती है । ध्वज फहराकर सैल्यूट करने के तुरन्त बाद निर्धारित लय में गाया जाना चाहिए ।


झंडा गीत (अंग्रेजी):-

Bharat Scout Guide Jhanda Uncha Sada Rahega

Uncha Sada Rrahega Jhanda Uncha Sada Rahega 

Nila Rang Gagan Sa Vistrit Bhatrubhav Failata

Tridal Kamal Nit Teen Pratigyaon Ki Yad Dilata

Aur Chakra Kahta Hai Pratipal Aage Kadam Badhega 

Uncha Sada Rahega Jhanda Uncha Sada Rahega

Bharat Scout Guide Jhanda Uncha Sada Rahega



झंडा गीत (हिंदी) :-

भारत स्काउट - गाइड झण्डा ऊँचा सदा रहेगा।

ऊँचा सदा रहेगा झण्डा ऊँचा सदा रहेगा

नीला रंग गगन सा विस्तृत भ्रातृ - भाव फैलाता

त्रिदल कमल नित तीन प्रतिज्ञाओं की याद दिलाता

और चक्र कहता है प्रतिपल , आगे कदम बढ़ेगा

ऊँचा सदा रहेगा झण्डा ऊँचा सदा रहेगा

भारत स्काउट - गाइड झण्डा ऊँचा सदा रहेगा ।


स्काउटिंग से जुड़ी जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-

https://www.digitalscouting.in